Breaking News

पनकी मंदिर में सम्पन्न हुआ VHP गौ रक्षा विभाग का प्रान्तीय सम्‍मेलन

कानपुर 01 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). रविवार को विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग का प्रान्तीय अधिवेशन कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतेन्द्र माहेश्वरी, महंत श्री कृष्ण दास, वासुदेव पटेल, खेम चन्द्र शर्मा ने संयुक्‍त रूप से की। गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय संगठन मंत्री  खेम चन्द्र शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बेसहारा गौवंश किसानोंं के लिए दिनांक 3, 4, 5 जुलाई को एक कार्यशाला चलेगी, जिसमें सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सातों प्रान्त से कार्यकर्ताओं को शिक्षित किया जायेगा।


कार्यकर्ता शिक्षित हो कर अपने प्रान्तों में कार्यशाला लगा कर किसानों को जागरूक करेंगे, किसानों के घरों में गौ वंश पहुंचेगा एवं बेसहारा गौ वंश को सहारा मिल जायेगा। कमेटी के संरक्षक पनकी मंदिर महंत श्री कृष्ण दास ने नव युवकों एवं भाइयों और बहनों से आग्रह किया कि गौ वंश की रक्षा के लिए गौ आधारित जैविक कृषि को एक जन आन्दोलन के रूप में देश में फैलाना होगा। हमें अपने क्षेत्र में हरित क्रांति लानी होगी, जिससे हमारी बीमार भूमि को एक नव ऊर्जा प्राप्त होगी एवं पर्यावरण शुरू होगा, किसानों की गरीबी दूर होगी और पलायन भी रुकेगा।

इस मौके पर पनकी मंदिर के बड़े महंत श्री रमाकांत दास, शिष्य महंत श्री कृष्ण दास, श्री रमेश पुरी महंत आनन्देश्वर मंदिर, श्री अरूण चैतन्य पुरी महंत सिद्धनाथ घाट, श्री जनार्दन दास जी, कछुआ तालाब महंत देवीदयाल पाठक जी, शिव दयाल जी, दिनेश बाजपेई जी, रमाकांत मिश्रा, श्याम शुक्ला, राज राठौर, मयंक मिश्रा, उमेश भार्गव, हरिओम भदौरिया, शिवम तिवारी, श्यामजी पाण्डेय, हिमांशु सेठ, सीता राम, सौरभ शुक्ला, मुन्ना समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।