बहराइच के रिसिया पार्क में बनेगी औषधि वाटिका
बहराइच 17 अगस्त 2018 (ब्यूरो रिपोर्ट). जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार की देर शाम राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क (बभनी) रिसिया का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने जिलाधिकारी को बताया कि पार्क में औषधीय वाटिका स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पार्क में औषधीय वाटिका के साथ सुगन्धित पौधों की वाटिका भी स्थापित की जाये।
जिलाधिकारी ने पार्क में आने वाले सैलानियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार छतरी तथा लाईटिंग की व्यवस्था कराये जाने का भी निर्देश दिया, और कहा कि पार्क को आकर्षित बनाये जाने को लिए अन्दरूनी रास्तों पर ईको फ्रेन्डली इन्डीकेटर्स, पार्किंग, स्वच्छ पेयजल, शौचालय तथा कैन्टीन की व्यवस्था भी करायी जाये। उन्होंने कहा कि पार्क के सम्पूर्ण परिसर को प्रदूषण मुक्त बनाये जाने के लिए प्लास्टिक फ्री ज़ोन के रूप में विकसित किया जाय। स्वर्ण जयन्ती पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बरगद तथा सीएमओ डा. ए.के. पाण्डेय ने नीम का पौध रोपित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, उद्यान निरीक्षक आर.के. वर्मा, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।