Breaking News

कानपुर - पनकी थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी

कानपुर 20 अगस्त 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी के पास मिर्जापुर गांव निवासी अनिल पाल उर्फ अमित अपनी पत्नी अनीता पाल, मां बिट्टन व तीन साल के बच्चे के साथ रहता है। काम के सिलसिले में अनिल अपनी बहन के यहां गया हुआ था। बीती देर रात चोरों ने इनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का माल पार कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


पत्नी अनीता पाल ने बताया कि शनिवार की रात हम सब लोग घर की छत पर सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो उसने देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े है। कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और उसमें रखे 20 हजार नगद व सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी सब मिलाकर लगभग एक लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी हो गये है। पीड़ित ने चोरी की सूचना डायल 100 नंबर पर दी। सूचना पर पहुंचे रतनपुर चौकी इंचार्ज श्रीकांत यादव अपने सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल की। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।