पनकी मंदिर महंत ने बाढ़ आपदा पीड़ितों को बांटे लंच पैकेट
कानपुर 04 अगस्त 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी गंगागंज के पास सुंदर नगर में 6 से 8 फुट पानी भर जाने से लगभग 1000 घरों में लोग कैद होकर रह गये हैं। उनके खाने के लिए आज करीब 1000 लंच पैकेट लोगों को वितरित किये गये। ये लंच पैकेट पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास जी महाराज और सिद्धनाथ घाट के महाराज बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी जी द्वारा वितरित किये गये।
समाजसेवी श्याम शुक्ला ने बताया कि करीब 50 परिवारों को रैन बसेरा पनकी मंदिर मे सुरक्षित रखा गया है और उनके खाने पीने का इंतजाम भी किया गया और यही प्रक्रिया कल भी जारी रहेगी। सिद्धनाथ घाट के महाराज बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी जी व पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास जी ने पानी की परवाह न करते हुए लंच पैकेट बनवाये और खुद कमर तक पानी में घुस कर वितरित किये।
इस मौके पर पनकी मंदिर महंत कृष्णा दास जी, सिद्धनाथ घाट के महाराज बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी जी, श्याम शुक्ला समाजसेवी, मयंक मिश्रा, जन सेना जिला अध्यक्ष उमेश भार्गव, सीता राम, विशाल शुक्ला, अंकित आदि लोग उपस्थिति रहे।
इस मौके पर पनकी मंदिर महंत कृष्णा दास जी, सिद्धनाथ घाट के महाराज बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी जी, श्याम शुक्ला समाजसेवी, मयंक मिश्रा, जन सेना जिला अध्यक्ष उमेश भार्गव, सीता राम, विशाल शुक्ला, अंकित आदि लोग उपस्थिति रहे।