बहराइच में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
बहराइच 10 अगस्त 2018 (ओम जी यादव ). जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर बहराइच आबकारी टीम एवं
थाना कोतवाली नगर, थाना कोतवाली देहात, थाना कोतवाली दरगाह, महिला थाना की संयुक्त टीम के द्वारा बहराइच शहर के अत्यंत सघन आबादी के क्षेत्रों में दबिश दे कर भार मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा धनकुटीपुरा एवं तमाचपुर स्थित अनेक घरों में आकस्मिक दबिश का आयोजन किया गया। इस दबिश के दौरान काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
इस आकस्मिक दबिश के दौरान लगभग 265 लीटर कुल अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावानिया ने बताया कि अभियुक्तगण के विरुद्ध उप्र आबकारी अधिनियम की धाराओं के अतिरिक्त आईपीसी की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
टीम में प्रमुख रूप से आशुतोष उपाध्याय, अरविंद सिंह, दिनेन्द्र सिंह, पी.पी टंडन आदि शामिल रहे।