6 अक्टूबर को भव्यता के साथ शुरू होगा रामलीला का मंचन
शाहजहाँपुर 27 अगस्त 2018 (अमित वाजपेयी). खिरनी बाग रामलीला का मंचन इस बार 06 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 08 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। इसके उपरान्त 19 अक्टूबर को राजगद्दी शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो 20 अक्टूबर को केरूगंज में पूर्ण होगी। इससे पूर्व परम्परागत रूप से दिनांक 06 अक्टूबर को श्री गणेश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। उक्त आशय का निर्णय आज शाम खत्री धर्मशाला चौक में हुयी श्री राम लीला समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री निर्भय चन्द्र सेट ने की और संचालन विनोद अग्रवाल ने किया।
बैठक में विभिन्न समितियाँ बनाकर पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के संरक्षक और नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि जिसे जो भी दायित्व मिले हैं, उसे वह मन लगाकर भव्यता के साथ रामलीला का मंचन करायें। श्री खन्ना ने कहा कि विगत 9 वर्षो से प्रत्येक वर्ष आप सभी पहले से अच्छा करने के प्रयास में लगे हुए है। जिस कारण राम लीला मंचन और मेला प्रबन्धन में गुणेत्तर सुधार हुआ है। नगरवासियों को हमसे और अधिक भव्यता के साथ रामलीला की अपेक्षा है। हम सभी इस दिशा में पहले से और बेहतर व्यवस्था करके जन अपेक्षाओं को पूर्ण करें।
बैठक में सदस्यों ने राजगद्दी में कई दशकों से इस बार और अधिक बेहतर शोभा यात्रा निकालने के लिए प्रस्ताव रखा जिसमें इस बार हाथी के अतिरिक्त ऊँट, पटेबाज एवं कई मनोहर झॉँकियां शामिल की गयी हैं। बैठक में समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह सेठ ने भरत मिलाप के समय सजावट की अच्छी व्यवस्था के बारे में विचार रखा। समिति ने जिसकी जिम्मेदारी सुरेन्द्र सिंह सेठ को देते हुए कहा कि आप भरत मिलाप के स्थान पर अधिक से अधिक सजावट करायें जिससे वहाँ पर अधिक भव्यता दिख सके।
बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री निर्भय चन्द्र सेठ ने धन संग्रह समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक सदस्य बनाकर श्री रामलीला समिति को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें। साथ ही नीरज बाजपेयी के प्रस्ताव पर अध्यक्ष श्री निर्भय चन्द्र सेठ ने मेला प्रबन्धन समिति में नन्द कुमार दीक्षित को शामिल किया। इसके साथ ही श्री सेठ ने निम्नलिखित समितियों की भी घोषणा की - गणेश शोभा यात्रा समिति, मेला प्रबन्धन समिति, धन संग्रह समिति, राजगद्दी शोभा यात्रा समिति, मेला स्थल कैम्प कार्यालय समिति, मेला स्थल लाईट एव साउन्ड समिति, दैनिक आरती व्यवस्था समिति, टैण्ट व्यवस्था प्रचार प्रसार एवं प्रदशर्नी समिति।
बैठक नरेन्द्र कुमार मिश्र वीरेन्द्र पाल सिंह यादव सुरेश सिंघल विनोद अग्रवाल मनोज कष्यप नीरज बाजपेयी नन्द कुमार दीक्षित राममोहन वर्मा अनुज कुमार गुप्ता दयाषशकर शर्मा आनन्द कुमार मिश्रा दीपक शर्मा रामसागर पाल सुरेन्द्र सिंह अजय शर्मा सुचित किशोर सेठ वेदप्रकाश मौर्या श्यामबाबू दीक्षित डॉ0 सत्येन्द्र कुमार अनिल कुमार खन्ना सुमन चन्द्र गुप्ता नमन सक्सेना कुलदीप कुमार गुप्ता सुरेश गुप्ता रोमी श्याम नारायण अग्रवाल पंकज गोयल सुमित खन्ना सुभाष सचदेवा राजनारायण गुप्ता अनुराग अग्रवाल जितेन्द्र देव सक्सेना अनिल बाजपेयी बाण अरूण कुमार खण्डेलवाल अनूप गुप्ता उमाशंकर गुप्ता विकास खुराना मुकेश गुप्ता राकेश चन्द्र मुकेश राठौर अजय शर्मा प्रवीन कुमार खण्डेलवाल आशीष प्रकाश गुप्ता जवाहर लाल रस्तोगी आयुष्मान अग्रवाल ऋषि कपूर आदि मौजूद रहे।