Breaking News

बाइक सवार अधेड़ को टैंकर ने कुचला, मौके पर मौत

अल्हागंज 14 अगस्त 2018. मंगलबार को सुबह लगभग 8 बजे हरिपालपुर  निवासी हैदर अली पुत्र दफेदार उम्र  लगभग 55 वर्ष  अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर  जलालाबाद की तरफ से हरिपाल पुर जा रहे थे। इसी दौरान अल्हागंज क्षेत्र के गाँव ततियारी के पास एस.आर पेट्रोल पम्प के सामने एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे हैदर की बाइक टैंकर के नीचे जा घुसी और हैदर अली की  मौके पर मौत हो गई। 



जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी  कि आस पास खेतों में मौजूद ग्रामीण दौडकर घटना स्थल की तरफ भागे, ग्रामीण जब तक हैदर अली को निकालते उसकी मौत हो चुकी थी व पत्नी गम्भीर रूप से घायल थी, जिसे ग्रामीणों ने जलालाबाद सरकारी अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पातल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।