Breaking News

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाँवलखेड़ा का औचक निरीक्षण

शाहजहाँपुर 31 अगस्त 2018 (अमित वाजपेयी).  जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाँवलखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने देखा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण पास फ्लोर धँस गया है, जिसको तत्काल सही कराने तथा स्वास्थ्य केन्द्र के पास बनी वाटिका के पास इंटरलाकिंग कराने एवं वाहन खड़े किये जाने हेतु एक निष्चित पार्किंग व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने पाया कि परामर्श चिकित्साकक्ष एवं  मिनी स्क्रीन लैब में गन्दगी पाये जाने तथा टीकाकरण कक्ष में सीरिंज बिखरी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।


श्री त्रिपाठी ने पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग  की छत पर जल भराव पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा बिलि्ंडग का निर्माण कार्य कराया गया है उस एजेन्सी पर कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने डॉ0 नरेश पाल द्वारा ठीक प्रकार से कार्य न किये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चारशीट देने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जहाँ-जहाँ गन्दगी पायी गयी एवं सामग्री अव्यवस्थित तरीके से पायी गयी है उसे तत्काल ठीक करायें।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुर्जुग में औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने पाया कि बैडमिन्टन हॉल सही नहीं है उसकी मरम्मत कराने एवं लाइट की व्यवस्था, एक वाटर ए0टी0एम0, मैदान में हाई मैक्स लाइट लगाने आदि के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिये। इस अवसर अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य अधिकारगण मौजूद रहे।