Breaking News

5 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर कैसरगंज से गिरफ्तार

कैसरगंज 10 अगस्त 2018 (शिवम सिंह विशेन). पुलिस अधीक्षक बहराइच सभाराज के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कैसरगंज ने मुखबिर की खास सूचना पर अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र दिलीप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की। 


जानकारी के अनुसार थाना कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह क्षेत्र में गश्‍त कर रहे थे तभी उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कई मामलों में वांछित अभियुक्त गजेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह क्षेत्र में मौजूद  है। प्रभारी निरीक्षक ने तत्‍परता दिखाते हुये अपनी टीम के साथ छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया।