वैदिक गणित विषय पर नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन
कानपुर 20 अगस्त 2018 (महेश प्रताप सिंह). सोमवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं चित्रा डिग्री कालेज के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक गणित विषय पर एक निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन चित्रा डिग्री कालेज नियर गल्लामंडी नौबस्ता में किया गया। जिसमें चित्रा डिग्री कालेज सहित चित्रा प्रबंधन के सभी कॉलेजों की ब्रांचों के अध्यापक/ अध्यापिकायें, कई अन्य स्कूलों के शिक्षक, शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन की पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्रायें, न्यास के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
आज की वैदिक गणित कार्यशाला के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक श्री कैलाश विश्वकर्मा जी रहे। चित्रा महाविद्यालय नौबस्ता में हुई वैदिक गणित पर निःशुल्क कार्यशाला में छात्रों को सबसे कठिन लगने वाले विषय गणित को वैदिक गणित के माध्यम से सरलतम बनाने के लिये शिक्षकों एवं अध्ययनरत शिक्षकों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान न्यास के वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक श्री कैलाश विश्वकर्मा जी ने कहा कि आज अध्ययन कर रहे छात्रों को सभी विषयों में गणित विषय सबसे कठिन विषय लगता है। हमेशा ही गणित विषय से छात्र/छात्रायें भयभीत सा रहते हैं। जबकि गणित विषय को वैदिक गणित के माध्यम से पढ़ना, समझना व गणित के सवालों को हल करना अत्यधिक सरल है।
इस दौरान श्री कैलाश विश्वकर्मा जी ने कार्यशाला में भाग ले रहे सभी लोगों को कई - कई अंकों वाले सवाल बिना किसी उपकरण के वैदिक गणित के माध्यम से हल करके दिखाया। लंबी - लंबी डिजिट वाले जोड़ और घटाने वैदिक गणित की क्रिया से पल में हल करने पर उपस्थित सभी आश्चर्यचकित थे। शिक्षकों के बीच चर्चा हुई की गणित विषय को लेकर भयभीत छात्रों की समस्याओं का निराकरण वैदिक गणित के माध्यम से करके छात्रों की समस्या का समाधान किया जा सकता है।
आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से न्यास के राष्ट्रीय संयोजक वैदिक गणित श्री कैलाश विश्वकर्मा, प्रांतीय संयोजक व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण कानपुर प्रान्त डॉ0 बनदेव कुमारी सिंह (बिंदू), प्रांतीय संयोजक शिक्षक शिक्षा कानपुर प्रान्त प्रो0 प्रबल प्रताप सिंह, चित्रा डिग्री कालेज के प्रबंधक सुरेश सचान, प्राचार्या डॉ0 ममता श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, श्रीमती रेनू सचान, जनमेद सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह गौतम, शत्रुघ्न सिंह, अंजूलता शर्मा, डॉ0 राजू सैनी, डॉ0 अंजू पाण्डेय, सत्यपाल सिंह सेंगर, चित्रा कालेज के सभी ब्रांचों के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकायें एवं शिक्षक अध्ययनरत छात्र/छात्राओं सहित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रान्त के पदाधिकारी उपस्थित रहे।