AIRA केन्द्रीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कानपुर 15 अगस्त 2018 (महेश प्रताप सिंह). All Indian Reporter’s Association (AIRA Association) के सदस्य पत्रकारों ने आजादी की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज आईरा के केन्द्रीय कार्यालय गीता नगर पर झंडारोहण कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। झंडारोहण जिलाध्यक्ष्ा आशीष त्रिपाठी एवं महामंत्री दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर बोलते हुये प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, मण्डल संरक्षक फैसल हयात, मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता डा. विपिन शुक्ला ने कहा कि ये वो मौका होता है जब हम एक राष्ट्र के रूप में खुद का मूल्यांकन करते हैं। आजादी के बाद देश ने खूब प्रगति की है, पर अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है।
वहीं, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनता न्यू इंडिया के साथ खुद को जोड़े तो देश जल्दी तरक्की करेगा। उन्होंने पुलिस व सेना के जवानों को भी नमन किया और कहा कि जवानों के परिवार के सहयोग व सम्मान के लिये हम सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, अशोक गोयल, मोहम्मद मोहम्मद गौरव गोयल, पंकज शर्मा, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद जुनेद, संदीप शर्मा, पप्पू यादव, रणवीर यादव, पवन कुमार श्रीवास्तव, अनुज तिवारी, हरिओम मिश्रा, इब्राहिम खान, अनुराग सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, शावेज आलम, विकास श्रीवास्तव, अमित कश्यप, दीपक पाठक, सत्य प्रकाश, सूरज कश्यप, दिनेश मिश्रा, मंगल सिंह, सचिन शर्मा, लक्ष्मी शंकर यादव, के.सी दीक्षित, सूरज वर्मा, संजय शर्मा, उमेश कुमार, शलभ जयसवाल, डॉ विपिन शुक्ला, स्वाति वर्मा, पंकज केसरवानी, मोहम्मद इकराम, शाह मोहम्मद, फैसल हयात, आजम मोहम्मद, शरद यादव, अरुण जोशी, सुरेंद्र पाल, जीत सिंह, इजहारउल हक, मोहम्मद अहमद खान, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, अनूप कुमार, दिग्विजय सिंह, लव कुश आर्य, बद्री प्रसाद मौर्या, कृष्णा आर्य, आलोक कुमार तिवारी, अतुल शर्मा, सुनील कश्यप, गोपाल गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, महेश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राज शर्मा, मोहम्मद नदीम, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।