Breaking News

अमित निगम बने AlRA के प्रदेश उपाध्‍यक्ष


कानपुर 08 सितम्‍बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ AIRA एसोसिएशन के सदस्‍यों की मासिक बैठक आज आईरा कार्यालय गीतानगर में सम्‍पन्‍न हुयी। बैठक में खोज खबर न्‍यूज के सम्‍पादक अमित निगम को प्रदेश का कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष मनोनीत किया गया तथा सदस्‍यों के अनुशासनहीनता करने के मामलों को गम्‍भीरता से लिये जाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को सम्‍बोधित करते हुये संस्‍था के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने कहा कि संस्‍था के विकास के लिये अनुशासनहीनता के मामलों पर कठोर कार्यवाही करना जरूरी हो गया है, इसलिये अनुशासनहीनता के मामलों को जांच टीम को सौंपा जायेगा जो जांच के उपरान्‍त दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही करेगी। बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव अजय श्रीवास्‍तव, प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ विपिन शुक्‍ला, मण्‍डल अध्‍यक्ष गोपाल गुप्‍ता, मण्‍डल महामंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह एवं जिलाध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार उत्‍पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में पीडित पत्रकारों को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायी जायेगी। पीडित पत्रकार आईरा के हेल्‍पलाइन नम्‍बर 9410900900 पर सहायता हेतु सम्‍पर्क कर सकते हैं। 

आज की बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, लक्ष्मी शंकर यादव, रणवीर यादव, पप्पू यादव, अविनाश श्रीवास्तव, अमित कश्यप, शावेज आलम, अमित कौशल, सुनील कश्यप, वीरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज केसरवानी, जीत सिंह, संदीप शर्मा, सौरभ त्रिवेदी, विकास श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, संजय शर्मा, मोहम्मद अहमद खान, आशीष त्रिपाठी, अरुण जोशी, सूरज वर्मा, अनूप तिवारी, संजीव कुमार, राजेश कुमार निगम, दीपक पाठक, सचिन मिश्रा, अशोक कुमार, अजय पाठक, अमन बिश्नोई, अशोक गोयल, अमित राजपूत, गोपाल गुप्ता, अमित निगम, उपेंद्र अवस्थी, मयंक सैनी, दीपक गौड़, विपिन शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।