Breaking News

पनकी में मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई युवक की मौत

कानपुर 01 सितम्‍बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी निवासी एक युवक की शुक्रवार को मोटरसाइकिल की टक्‍कर लगने से मौत हो गयी। राहगीरों ने डायल 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी निवासी अमित कुरील उर्फ गोलू पुत्र शिवपाल कुरील आवास विकास 3 नंबर में सरिया का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर वो अपने घर की ओर आ रहा था तभी पनकी पावर हाउस के पास दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अचानक गोलू की गाड़ी में टक्कर मार दी, टक्कर से गोलू काफी दूर जा गिरा।

रोड के बगल में पडे ईंट से सर पर चोट लग जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने अज्ञात लड़कों को पकड़ने की कोशिश की पर वो लोग फरार हो गये। राहगीरों ने डायल 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।