गोंडा जिला चिकित्सालय के आर्थो ओपीडी में लटका रहता है ताला
गोंडा 10 सितंबर 2018 (कृष्ण कुमार पांडेय). जिला चिकित्सालय गोंडा के आर्थो ओपीडी से इन दिनों इलाकाई जनता काफी नाखुश है। आरोप है कि आर्थो ओपीडी में आए दिन ताला लगा रहता है, आर्थो डॉक्टर अपनी मनमर्जी के अनुसार मरीजों को देखते हैं और ज्यादातर समय ओपीडी में ताला लगा रहता है।
इलाकाई जनता का कहना है कि यहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है पर डाक्टर ज्यादातर समय ओपीडी में ताला लगाकर नदारत रहते हैं। इस सब के संबंध में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब देने से इन्कार कर दिया। आरोपियों की माने तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ऊंची पहुंच के चलते यहां अव्यवस्था का अम्बार लगा है, कई बार शिकायतें किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से यहां के डाक्टरों के हौंसले बुलन्द हैं।