गोंडा - शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ कजरी तीज मेला
गोंडा 14 सितंबर 2018 (कृष्ण कुमार पांडे). जनपद गोंडा के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सहयोग और सफल प्रबंध निर्देशन के चलते कजरी तीज मेले के उपलक्ष में करनैलगंज सरयू घाट पर लाखों की संख्या में दूर दूर से आए कांवरियों द्वारा जल भरकर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर एवं पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया गया।
बताते चलें कि उत्तम इंतजाम के चलते इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई तथा कांवरियों किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जनपद गोंडा के करनैलगंज में सरयू नदी पर प्रदेश के कई स्थानों से कांवरिया जल भरकर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर और बाबा पृथ्वीनाथ पर जलाभिषेक करते हैं तथा अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए दुआ मांगते हैं। इस दौरान कांवरियों के लिए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा की बेहतरीन व्यवस्था के कारण कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और कांवरियों ने सरयू नदी से जल भरकर समय से अपने अपने आराध्य को जलाभिषेक समय पूर्वक किया |