Breaking News

प्रतिमा चैतन्य मण्डल ने लगाया कैन्‍सर जागरूकता शिविर

कानपुर 15 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को प्रतिमा चैतन्य मण्डल और धनवन्तरी हास्पिटल नौबस्ता के संयुक्त तत्वावधान में कैन्‍सर जागरूकता शिविर एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।


सीएमएस ऑडीटोरियम मैकराबर्ट गंज में आयोजित सेमिनार में कैन्सर से बचाव व उसके समय रहते इलाज से हम इसके घातक परिणामों से किस प्रकार बच सकते हैं, इस पर विस्तार से धनवन्तरी हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा0 अरूण प्रकाश दृिवेदी ने वहां मौजूद छात्रों और छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर सीएमएस के डायरेक्टर डा0 एम.ए नकवी, प्रतिमा चैतन्य मण्डल की सचिव प्रतिभा दीक्षित, महिला शहर काजी समेत संस्था और हास्पिटल से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे।