Breaking News

सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री होगीं सम्मानित

बहराइच 22 सितम्बर 2018. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषाहार से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता करायी जायेगी, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषाहार से बनाये गये पौष्टिक केक से प्रभावित होकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उपरोक्‍त आदेश दिया है।


जानकारी के अनुसार तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खण्ड तेजवापुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम नहकटिया की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम सिंह द्वारा पोषाहार से बनाये गये पौष्टिक केक से प्रभावित होकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषाहार से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया जाय।