Breaking News

आपरेशन सहयोग चलाकर हटाए जा रहे हैं धार्मिक स्थल

जालौन 08 सितम्‍बर 2018. कालपी में शनिवार सुबह आपरेशन सहयोग शुरू हुआ। इसके तहत पुलिस, पीएसी व आरएएफ की मौजूदगी में हाईवे के रास्ते में आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है। यहां मार्ग निर्माण में बाधा बन रहे दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, मुन्ना फुल पावर चौराहे में मौजूद तकी मस्जिद व खानका शरीफ जैसे धार्मिक प्रतिष्ठानों को पुलिस बल की मौजूदगी में पोकलैंड मशीनों व बुल्डोजर द्वारा तोड़ दिया गया।


सुबह 8 बजे शुरू हुए अभियान में सबसे पहले दुर्गा मंदिर का ध्वस्तीकरण किया गया, जिसमें मंदिर की मूर्ति को छोड़कर पूरा मंदिर जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया। उसके बाद फुलपावर चौराहे पर स्थित तकी मस्जिद को भी गिरा दिया गया। सर्विस लेन निर्माण को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। कालपी को छावनी बना दिया है।

जानकारी के मुताबिक भोगनीपुर से औरैया होते हुए व जोल्हूपुर मोड़ से कदौरा होते हुए रूट डाइवर्जन कर दिया गया है। यहां देखने वाली बात रही कि इस आपरेशन को करीब एक हजार आर.ए.एफ के सिपाहि‍यों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त किया गया। वहीं मौके पर जिले भर का पुलिस बल व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी, जिलाधिकारी मन्नान अख्तर व एन.एच.ए.आई के अधिकारी मौजूद रहे।