Breaking News

बाप-बेटे ने दोस्त को शराब पिला कर उतारा मौत के घाट

कानपुर 10 सितम्‍बर 2018 (सूरज वर्मा). पनकी थाना क्षेत्र में एक बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही दोस्त की नल के हत्थे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों पक्षों में कई दिनों से पुराना विवाद चल रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. 


जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात पनकी थाना क्षेत्र के डूडा कालोनी में हुई, जहां एक बाप-बेटे ने पहले तो अपने दोस्त को साथ में बैठाकर खूब शराब पिलाई और बाद में नल के हत्थे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे दोनों पक्षों में कई दिनों से चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंचे पनकी एसओ शेष नारायण पांडेय और रतनपुर चौकी इंचार्ज श्रीकांत यादव ने हत्यारे बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.