बीजेपी ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
कानपुर 24 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश में स्वच्छ भारत के प्रकल्प के अन्तर्गत गोविंद नगर विधानसभा प्रभारी एवं जिला सह संयोजक अनुज दीक्षित तथा वार्ड 60 रावतपुर पार्षद जितेन्द्र गांधी के नेतृत्व में रामलाल स्कूल से एकता चौराहे तक स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें जनमानस, व्यापारियों एवं माताओं बहनों व बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा संकल्प दिलाया गया कि हम अपने अपने घरों के सामने गन्दगी नहीं होने देंगे। तथा स्वच्छ रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे। जागरूकता रैली में मुख्य रूप से अनूप पचौरी, पप्पी पाण्डेय, सतेन्द्र मिश्रा, रवि पाण्डेय, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, राजेश भदौरिया, कमलेश त्रिवेदी, उदय राज सिंह, कमलेश दीक्षित, गिरिजा दीक्षित, संतोष शुक्ला, अजय चौहान, अमित त्रिपाठी, सत्येन्द्र पाण्डेय, सुभाष, अनिरूद्ध सिंह, आदित्य, सचिन, शैलू, अक्षय, सूरज, मनोज सिंह, मुकुल, पुनीत, रीना गुप्ता, धर्म दुबे, मोहित, संजय कुशवाहा व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।