Breaking News

लापरवाही करने वाले दर्जनों कर्मचारियों के वेतन पर रोक

हरदोई 25 सितम्‍बर 2018. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी ब्लाक स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये थे कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जनपद को 02 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौचमुक्त बनाना है। पर इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रति यहां के अधिकारी/कर्मचारी गम्भीर नहीं हैं और जिला प्रशासन के आदेशों को गम्‍भीरता से नहीं ले रहे हैं। अस्‍तु जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारि‍यों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दि‍ये हैं। 



जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारि‍यों को आगाह किया है आवंटित न्याय पंचायत के समस्त ग्रामों के लाभार्थियों के शौचालयों का स्थलीय सत्यापन करके जांच आख्या अपने जोनल अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा है कि जब तक जोनल अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा कि सभी ग्रामों की सत्यापन आख्या प्रस्तुत कर दी गयी है, तब तक कर्मचारि‍यों द्वारा वेतन आहरित नहीं किया जा सकेगा।