Breaking News

पनकी में दिनदहाड़े युवती से लूट लिया मोबाइल

कानपुर 03 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह /अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पनकी गंगागंज का है जहां बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े एक युवती का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये। 


जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज भाग - 2 निवासी दीक्षा सिंह का मोबाइल फोन बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया। दीक्षा सिंह ने बताया कि शनिवार को वह पनकी मंदिर से ई रिक्शा में बैठ कर अपने घर आ रही थी। गंगागंज के पास वह फोन पर बात कर रही थी तभी सामने से बाइक में सवार दो अज्ञात युवकों ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और पनकी मंदिर की तरफ फरार हो गये। पीड़िता ने इसकी सूचना पनकी मंदिर चौकी में आकर की, लेकिन उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया।