बहराइच - ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत
राम गावँ 03 सितंबर 2018 (संदीप त्रिवेदी). थाना राम गांव अंतर्गत राम गांव चौराहे पर ही बभनी चक गांव निवासी छोटू उम्र 16 वर्ष की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई |
अरविंद कुमार उर्फ छोटू उम्र 16 वर्ष पुत्र सुदामा प्रसाद मिश्रा बहराइच से घर वापस आ रहा था तभी ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामवासियों का कहना है की पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते बिना लाइसेंस के छोटे छोटे लड़के बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल को ड्राइव करते रहते हैं और पुलिस देखती रहती है, अगर इस पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए तो यह घटनाएं कम हो सकती हैं| घटना के बाद जब सूचना घर वालों के पास पहुंची तो घर में कोहराम मच गया और सभी लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची राम गांव थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |