Breaking News

क्षेत्र पंचायत प्रमुख जरवल के उप चुनाव में मनीष सिंह विजयी

कैसरगंज 15 सितम्बर 2018 (शिवम सिंह विशेनं). क्षेत्र पंचायत जरवल के रिक्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के उप निर्वाचन में मनीष सिंह विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र पंचायत जरवल के रिक्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के मतदान में कुल 109 सदस्यों के सापेक्ष 108 बीडीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 36 वोट इनवैलिड हुए। 


उप निर्वाचन में मनीष सिंह को 42, मन्सूर हबीब को 29 तथा फरहीन को 01 मत प्राप्त हुआ, इस प्रकार मनीष सिंह 13 मतोंं से विजयी रहे। विजयी प्रत्याशी मनीष सिंह को अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।