Breaking News

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण

बहराइच 09 सितम्बर 2018 (ब्यूरो रिपोर्ट). प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायक महसी व जिले के आला अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील महसी अन्तर्गत कटान तथा बाढ़ प्रभावित ग्रामों गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी, टिकुरी, किसानगंज, भगवानपुर, बौण्डी इत्यादि क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद लोगों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


तहसील महसी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा में लोगों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मौर्य ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में पानी से घिरे सभी ग्रामों में अभियान संचालित कर 03 दिवस में एण्टीलार्वा तथा ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिड़काव करा दिया जाय। साथ ही सभी सम्बन्धित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की समुचित उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय। प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंहपुरवा में मौजूद विधायक महसी व अन्य लोगों द्वारा स्पर निर्माण कराये जाने की माॅग करने पर अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने बताया कि बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के कि.मी. 51, 52.50 तथा 53.00 कायमपुर, गोलागंज तथा पिपरा पिपरी में 03 अदद स्पर की परियोजना जिसकी कुल लागत 21.11 करोड़ है, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग को स्वीकृति के लिए प्रेषित की गयी है। मौजूद लोगों ने तटबन्ध से बौण्डी को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कराये जाने की माॅग पर विधायक महसी की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि इस सम्पर्क मार्ग को सीसी रोड बनवा दिया जाये ताकि पानी आने से रोड को नुकसान न हो। बाढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से यह भी माॅग की गयी कि नदी के उस पार बसे ग्राम बरूआ बेहड़ को नदी के इस पार बसाया जाय साथ कटान प्रभावित लोगों के विस्थापन की कार्यवाही की जाय। मंत्री ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायें, ताकि पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी महसी कंचन राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी सिद्धार्थ तोमर, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र गुप्ता, प्रमुख महसी के प्रतिनिधि बृजेश्वर सिंह, प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, बाढ़ खण्ड के अभियन्ता शोभित सहित अन्य अधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।