Breaking News

धूमधाम के साथ सुंदरकांड और अखंड कीर्तन का होगा आयोजन

कानपुर 14 सितम्‍बर 2018. श्री श्याम जी सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सतीश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जी सेवा समिति श्री राधा अष्टमी महोत्सव बाल भवन फूल बाघ कानपुर में धूमधाम के साथ मनाने जा रही है। 


समिति द्वारा प्रात: 9:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा इसके बाद 12:00 बजे से रात्रि तक अखंड कीर्तन कर श्री श्याम प्रभु स्वर राधारानी का भव्य श्रृंगार कराया जा रहा है साथ ही फूलों की होली एवं डांडिया रास के माध्यम से भक्तों द्वारा भावांजलि समर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा महोत्सव में ज्योति प्रज्वलित के साथ देश के सुविख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल चंडीगढ वाले अपने मधुर भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बाल भवन में होगा। मुख्य रूप से उपस्थित सतीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ब्रज गोपाल, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।