Breaking News

ई रिक्शा व ऑटो के आतंक से त्रस्त व्यापारियों ने डीएम को सौंपी चाभी

कानपुर 24 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल के बैनल तले कल्यानपुर उधोग व्यापार मण्डल तथा व्यापारी नारायणी सेना महिला इकाई द्वारा पनकी रोड एवं पुराना शिवली रोड पर ई - रिक्शा व आटो की अराजकता व आंतक से त्रस्त होकर जिलाधिकारी को व्यापारियों ने चाभी सौंपी तथा कहा कि ई - रिक्शा व आटो वालों के कारण व्यापार चौपट हो गया है, व्यापारी कर्ज से दबता जा रहा है।


जिलाध्यक्ष सन्दीप पाण्डेय ने कहा कि आज ई - रिक्शा व आटों की अराजकता से ग्राहक दुकानों पर नहीं आ पाते। यह जहां चाहे वहां सवारी भरने के लिए सडको पर ई - रिक्शा खडा कर देते हैं, जहां चाहे वहां मोड देते हैं और अवैध स्टैण्ड बनाकर खडे रहते हैं। मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर देते हैं, जिसके कारण सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। संदीप व अन्य व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द बाजार से इन ई - रिक्शा व आटो की अराजकता दूर न की गयी तो इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराने हेतु व्यापारी अपने खून से पत्र लिखेंगे।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, अध्यक्ष मनोज कलवानी, उपाध्यक्ष लकी वर्मा, महामंत्री पंकज गुप्ता, नीरज सिंह, राजावत, मिथिलेश गुप्ता, कोमल गुप्ता, विमला सिंह, रवि दिवेदी, राज राठौर, भानु प्रताप, विवेक, आशु मिश्र, ओमी शुक्ल, राजू दिवेदी, पवन चौरसिया, अन्नू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।