Breaking News

एम.एस सेवा समिति ने कराया कला अर्पण व सम्मान समारोह का आयोजन

कानपुर 15 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). एम एस सेवा समिति के तत्वाधान में कला अर्पण व सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय, विशिष्ट अतिथि अनिल शुक्ल वारसी व प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। गणेश वन्दना के बाद स्पेशल चाइल्ड अशोक थोस्ले ने डांस प्रस्तुत किया।


इसी क्रम में कार्तिक पांडेय ने भारत नाट्यम और बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ व लेबर चाइल्ड की प्रस्तुति प्रखर गुप्ता व अंश गुप्ता की देख रेख में वी क्लब डांस एकेडमी के बच्चों ने किया। डांस प्रस्तुति देख आडिटोरियम में उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहना की। स्पेशल चाइल्ड बच्चो का डांस श्री साई नैना फाउंडेशन की दीप्ति शर्मा के देख रेख़ में प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्रों से आई 11 महिलाओं को महापौर ने मोमेंटो देके सम्मानित किया। इसी क्रम में प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को मोमेंटो दे के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला व उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण ने विधायक अनिल शुक्ल वारसी, प्रतिभा शुक्ला व महापौर जी को क्रमशः मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। एम.एस सेवा समिति की अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला व उपाध्यक्ष राधाकृष्ण रोहित ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और  उन्होंने मिडास मल्टी ट्रेड प्रा. लि. व एल.आई.सी ऑफ इंडिया, रजत श्री फाउंडेशन, मरतोलिया ग्रुप, वरिष्ठ समासेवी नीत कुमार"नितिन" व सभी सहयोगी प्रायोजकों को धन्यवाद दिया। 


कार्यक्रम आयोजक आलोक शर्मा व मंच का संचालन एस.पी त्रिपाठी व विक्की शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मिडास के सीएमडी उपेंद्र मिश्रा, एम डी प्रशांत तिवारी, संजीव शर्मा, बाबा शिव कंटिन्यू के चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारी, डॉ बिंदु सिंह , मुकेश कुमार, रजत कुमार, वरिष्ठ समाज सेविका मंजू भाटिया, अरविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुबोध आर्या, दीपक सचान, हेमलता, मीना, सरस्वती, विकास अवस्थी, विजय लक्ष्मी, नीतू अवस्थी, नीरज शर्मा मौजूद रहे।