तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक में लगी आग
कानपुर 20 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर बाइक लदे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर एक बाइक में आग लग गयी। आग लगने पर कंटेनर का अगला हिस्सा भी जलने लगा। आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। वहीं ड्राइवर और क्लीनर ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार पनकी के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में इटावा से कानपुर की तरफ आ रहे बाइक लदे तेज रफ्तार कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक में सवार युवक और युवती घायल हो गये। क्षेत्रीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कंटेनर के नीचे फंसी बाइक करीब 25 मीटर तक घसीटती चली गयी जिससे उसमें धमाके के साथ आग लग गयी। आग ने कंटेनर के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया। जिससे एक तरफ के रास्ते में जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया। वही कंटेनर में लदी 75 बाइक जलने से बच गयी।