जल निगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी
कानपुर 22 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी क्षेत्र के पावर हाउस से रतनपुर की तरफ जाने वाली रोड पर पिछले कई दिनों से पानी की पाइपलाइन टूटी हुयी है, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और एक गंदे नाले में सारा पानी बह जा रहा है। जल निगम प्रशासन अपनी आंखें बंद कर कई दिनों से फूटी पाइप लाइन को अनदेखा और अनसुना कर रहा है।
इस समय पनकी पावर हाउस में मेगा पावर प्लांट का निर्माण होना है जिसमें निर्माण कार्य के लिए अत्यधिक पानी की आवश्यकता होगी। लेकिन शासन और विद्युत पावर प्लांट जीएम प्रशासन अपनी आंखें बंद किए हुए हैं, "जल ही जीवन है" के कथन को कानपुर जल निगम प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। आज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है कल लाखों लीटर बर्बाद हो जाए इससे जल निगम प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है और तो और जो पाइप लाइन फूटी है वह रोड के बगल से नीचे की ओर पाइपलाइन गई है और वहां से 24 घंटे हमेशा पानी निकलता रहता है यह रोड रात दिन 24 घंटे चलती रहती है। क्या शासन-प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है क्या अगर वह रोड किसी वाहन के आते जाते समय किनारे से धंस गई या भसक गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं, सब के सब अपनी आंखें बंद किए हुए हैं।