परिवर्तन रोटी बैंक ने कराया मरीजों को फल वितरण
कानपुर 28 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). परिवर्तन के तत्वाधान में उर्सला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अनूप दिवेदी ने बताया कि आज परिवर्तन रोटी बैंक के सहयोग से सिविल लाइन्स निवासी श्री अनिल अग्रवाल व उनके समस्त परिवारजनों द्वारा उर्सला अस्पताल व डफरिन अस्पताल में प्रत्येक बेड में लगभग 400 लोगों को फल का वितरण किया गया।
इसके पूर्व इन लोगों द्वारा रोटी बैंक में 250 लोगों को भोजन का भी वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि परिवर्तन रोटी बैंक द्वारा लगभग 15 माह से उर्सला अस्पताल और कार्डियोलॉजी में प्रतिदिन 250 - 400 लोगों को भोजन का वितरण किया जाता है। आज प्रमुख रूप से श्रीमती मोनिका अग्रवाल, चितवन अग्रवाल व परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी, देवेंद्र पारिख, पम्मी, प्रमोद गुप्ता, कर्नल पाण्डेय, आशीष, कुमकुम, पिंकी पारिख आदि थे।