पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
शाहजहांपुर 15-10-2018. काँट थाना क्षेत्र के शमशेरपुर में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर अपने पति की हत्या करके उसके शव को घर मे ही दफन कर दिया। उसमे बाद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। काँट थाना क्षेत्र के शमशेरपुर निवासी सुनीता सिंह पत्नी सूरज सिंह ने 23 जुलाई 2018 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काँट पुलिस ने सूरज सिंह को तलाशने के काफी प्रयास किये लेकिन कही पता नही चल सका। जब काँट पुलिस ने काफी छानबीन की तो पुलिस का शक उसके करीबियों पर गया।
पुलिस ने सूरज सिंह की पत्नी सुनीता सिंह से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति शराब बहुत पिता था। तथा आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। जिससे आजिज आकर उसने अपने प्रेमी हरिओम संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। सुनीता की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मृतक की पत्नी सुनीता सिंह व उसके प्रेमी हरिओम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक काँट, निरीक्षक सुरेश सिंह, सुभाष चंद्र यादव, सचिन पुनिया, कांस्टेबल राजाराम पाल, रणवीर सिंह, अमरीश शर्मा, लीला सिंह मौजूद रहे।