Breaking News

अर्मापुर थाने में संपन्न हुई S टेन मेम्बर की बैठक

कानपुर  19 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). एसपी (दक्षिण) के नेतृत्व में एस टेन मेम्बर की एक अहम बैठक थाना अर्मापुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में एसपी (दक्षिण) रवीना त्यागी ने सर्वप्रथम सभी मेम्बरों के हाल-चाल के बारे में जानकारी ली। उसके बाद महिला मेम्बरों से अर्मापुर में महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी ली।  इसके बाद क्षेत्र अधिकारी अर्मापुर ने सभी मेम्बरों को जागरुक रहने को कहा।


इस बैठक में एस टेन मेम्बरों को उनके कार्यों के बारे में बताया गया। एसपी (दक्षिण) रवीना त्यागी ने बताया एस टेन मेम्बरों का कार्य अपने क्षेत्र में होने वाली छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े व कोई भी संदिग्ध वस्तु या वाहन या व्यक्ति को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा और अन्य वाले समय में एसएसपी द्वारा एस टेन मेम्बरों को कई अन्य जिम्मेदारी देने की बात कही। इस बैठक में एसo पीo (दक्षिण) रवीना त्यागी, क्षेत्राधिकारी अर्मापुर ,थानाध्यक्ष अर्मापुर राज कुमार, एस आई सुधीर कुमार, एस आई अजय पाल सिंह, महिला कांस्टेबल वंदना कुमारी, महिला कांस्टेबल पूजा ,महिला कांस्टेबल उषा, कांस्टेबल अवध बिहारी निरंजन, कॉन्स्टेबल मिलान सिंह, कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल पंकज कुमार आदि पुलिस बल के साथ एसपीओ मनोहर लाल ,छबिलाल यादव, संजय सिंह ,राकेश, निर्मला देवी, किरन कुमारी ,ज्योति के साथ सभी एस टेन मेम्बर उपस्थित रहे।