अहमदनगर - पुणे हाइवे पर सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल
नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2018. औरंगाबाद से पुणे जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक के बीच सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 से 8 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक अहमदनगर - पुणे हाइवे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे यह हादसा हुआ। औरंगाबाद से पुणे की ओर प्राइवेट बस जा रही थी इसी दौरान बस ने रास्ते पर खडे ट्रक को जोर से टक्कर मारी। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भयानक थी की पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस वहीं रास्ते पर ही पलट गई, बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे की वजह से अहमदनगर - पुणे हाइवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर के द्वारा बस का कंट्रोल खो देने से वह रास्ते में खडी ट्रक से जा भिड़ी।