Breaking News

भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर रहें तैयार - वीरेन्द्र श्रीवास्तव

कानपुर 30 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते भाजपा कल्याणपुर विधानसभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन कल्यानपुर विधानसभा प्रभारी व पूर्व जिला मंत्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यकर्ताओं ने जोश भरा। 


बैठक में विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव व विधानसभा संयोजक संदीप पांडेय ने बूथ स्तर पर तैयारियों एवं चुनाव संचालन समिति के नामों की चर्चा वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रेमलता कटियार,  विधायक नीलिमा कटियार, वरिष्ठ नेता अनिल दीक्षित, मंडल अध्यक्ष राजेश सेंगर सोशल मीडिया प्रमुख निष्ठा कटियार, मीडिया प्रमुख दिनेश बाबा, शुभम, प्रभाकांत पांडेय, अवधेश पांडेय, सुनील कटियार, अनुभव कटियार, कृष्णा कठेरिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।