Breaking News

डांस कानपुर डांस - युवाओं ने दिखाया डांस, जमकर किया धमाल

कानपुर  28 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सेमी फिनाले करा रही है। जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों ने बड़े चढ़कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। सेमी फिनाले में प्री फिनाले से चुने हुए 162 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से सोलो  जूनियर 10 और सोलो सीनियर 10 ड्यूट डांस प्रतिभागी 10 व 10 ग्रुप डांस में चयनित किए गए। इस प्रकार कुल 40 प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले के लिए चयनित किया गया। जो की 3 नवंबर दिन शनिवार को लाजपत भवन मोतीझील में होगा।


सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, डॉ आरती बाजपेई, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौभ्या गुप्ता, एवं पूजा यादव ने जज के रुप में अहम भूमिका निभाई। एंकर रीटा वर्मा, मुस्कान कश्यप, शिवम पंडित, प्रतीक त्रिवेदी ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखरा।  महामंत्री दीप्ती सिंह ने बताया कि प्री फिनाले से आए हुए चयनित प्रतिभागियों ने सेमी फिनाले में भाग लिया। प्रतिभागियों में ग्रांड फिनाले तक पहुंचने के लिए होड़ लगी हुई थी। सभी ने अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया। जो बच्चों ने डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 2 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन सभी का मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं। जोकि डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 2 का हिस्सा बनें एवं उन सभी को ग्रांड फिनाले देखने के लिए आमंत्रित करती हूं। क्योंकि सभी प्रतिभागी ग्रांड फिनाले तक पहुंचने के लिए सरोज खान प्रिया सिंह रवीना टंडन तुषार कपूर से रूबरू होना चाहते हैं। इसलिए प्रतिभागियों में एक अजीब सा उत्साह दिखा रहा है। 


कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह  प्रकाश शुक्ला, भावना अदलखा, प्रीति सिंह, नेहा जायसवाल, विनोद सिंह, अतुल सिंह, सिनावर, मोहित शुक्ला, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, अनुष्का सेंगर, अनश्री शर्मा, पूनम वर्मा, वासु सेंगर, विपिन पटेल, वीरु बाजपेई, विशाल कनौजिया एवं रमेश पांडे का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि चाणक्य  गुप्ता, कनिष्क दुबे, की गरिमामयी उपस्थिति रही और समिति को भविष्य में भी सहयोग देने का भरोसा जताया।