बहराइच महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित हुआ रोजगार मेला
बहराइच 30 अक्टूबर 2018 (ब्यूरो). उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं योगेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा के कुशल निर्देशन में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में टूरिज्म एवं हाॅस्पिटैलिटी सेक्टर हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट, इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर, जीडी, हाउस किपिंग कम्पनियों एवं 1930 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रधानाचार्य आईटीआई/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अबरार हुसैन द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में सोडेस्को, आईएसएस, कोचर, वाईटीटीएफ, वर्धमान कम्पनियों सहित 09 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें कुल 848 अभ्यर्थियों का चयन कर 520 अभ्यर्थियों को तत्काल आफर लेटर दिया गया तथा शेष को द्वितीय चरण साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन एवं साक्षात्कार काउन्टर का निरीक्षण किया गया।
रोजगार मेले को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि मेहनत एवं लगन से किसी भी क्षेत्र में काम किया जाये तो सफलता आवश्यक मिलती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक युवकों को दक्ष बनाकर सेवायोजित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा की कोई ऐसा व्यक्ति नही है जो बिना संघर्ष के ही मंजिल प्राप्त की हो। उन्होंने प्रतिभागियों का आहवान किया कि कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न ट्रेडों में दक्षता प्राप्त करते हुए रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए हर सम्भव प्रयास कर के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को चयनित कराया जायेगा।
संयुक्त निदेशक गोण्डा ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप मण्डल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये जाने एवं शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु सेवायोजित कराये जाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मण्डल के सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई कैसरगंज एके त्रिपाठी, गोण्डा सतीश कुमार, बलरामपुर एके पाण्डेय, श्रावस्ती राम सिंह एवं एमआईएस मैनेजर प्रदीप मिश्रा, मानसमणी पाण्डेय, श्रावस्ती प्रदीप सिंह, बहराइच खजांची लाल यादव व पंकज कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी रत्नाकर अस्थाना, उधवराम, आईटीआई के कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, रामतेज, दिलीप श्रीवास्तव, अन्जुम इस्तिखार, डीके त्रिपाठी, अनुसुईया पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार आर्य, निरंजन लाल, अनिल कुमार, धर्मेेन्द्र गोंड, मसऊद अहमद, अमित कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार वर्मा, रमेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रंजनी कुमारी, ख्वाजा अमिर अहमद, शारदानन्दन गौतम, पवन कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। रोजगार मेले का संचालन एमआईएस मैनेजर बलरामपुर विनोद तिवारी द्वारा किया गया।