Breaking News

सीबीआई में घमासान, सीनियर अधिकारी पर घूस लेने के आरोप के बाद एफआईआर

नई दिल्‍ली 21 अक्‍टूबर 2018.सीबीआई ने एक हाई प्रोफाइल घोटाले को दबाने के लिए अपने ही बेहद सीनियर अधिकारी को दोषी माना है। इस मामले में जांच एजेंसी ने इस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। इस केस के बाद सियासी गलियारों में सनसनी मच गयी है। हालांकि, सीबीआई ने इस मामले में चुप्पी साध ली है और मामले पर कुछ भी कहने से इन्‍कार कर दिया है।


मामला मीट कारोबार से जुड़े एक चर्चित घोटाले को लेकर है। इस केस के दबाने के आरोप में एक और जांच एजेंसी के आला अधिकारी का नाम सामने आया है। एक सीनियर अधिकारी ने मामले में केस दर्ज करने की बात की पुष्टि की। बता दें कि यह केस ठीक ऐसे समय में आया है जब जांच एजेंसी में पावर को लेकर पहले ही घमासान मचा हुआ है।

पिछले दिनों सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने अपने ही डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ सरकार से शिकायत कर दी थी जिसके बाद सीवीसी ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद सीबीआई डायरेक्टर ने भी अपने नंबर दो के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। राकेश अस्थाना ने सीवीसी को लिखे पत्र में अपने को फंसाए जाने की भी आशंका जाहिर की थी।