Breaking News

जिला कारागार बहराइच में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

बहराइच 30 अक्टूबर 2018 (ब्यूरो). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीष मो. असलम के कुषल नेतृत्व मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान मे जिला कारागार बहराइच मे बन्दियो के लाभार्थ विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि नन्द प्रताप ओझा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष बहराइच, विशिष्‍ट अतिथि पीयूश सिद्धार्थ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच, बसन्त कुमार जाटव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच रोमा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच व मसउद आलम पीएलवी, मुख्यालय बहराइच उपस्थित रहे। 


शिविर में बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पंचम नन्द प्रताप ओझा ने बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूश सिद्धार्थ द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाली विषेश (जेल) लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि छोटे-2 मुकदमों मंे निरूद्ध बन्दियों को जुर्म स्वीकृति के आधार पर लाभ दिलाया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच सचिव बसन्त कुमार जाटव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की ओर से जिला कारागार मे सिद्ध दोश बंदियों के लिये चलाये जा रहे द्विमासिक अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रोमा गुप्ता ने जेल मैनुअल और जेल प्रषासन की ओर से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी। 

पी0एल0वी0, मुख्यालय बहराइच मसउद आलम ने बन्दियों को बताया कि यदि कोई बन्दी निःषुल्क अधिवक्ता चाहता है तो अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच को प्रार्थना पत्र प्रेशित करा सकता है जिससे उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःषुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। षिविर मे जिला कारागार के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।