पटाखों की अवैध दूकान में धमाके से चार लोग गंभीर रूप से घायल
खैरिघाट 30 अक्टूबर 2018 (ब्यूरो). जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत शिवपुर बाजार में पटाखे की दुकान में अचानक पटाखे फटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी महसी मौके पर जांच में जुटे हैं।
जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत शिवपुर बाजार में केशव पाठक पुत्र शिव प्रसाद पाठक की दुकान को आरिफ व सद्दाम पुत्र गण शरीफ किराए पर ले रखे थे जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी थी।
जानकारी के अनुसार दीपावली के अवसर पर उसी दूकान में पटाखे भी बेचने लगे थे, आज पटाखे अचानक फटने से अनीश पुत्र समीउल्ला उम्र 16 साल, सद्दाम पुत्र शरीफ उम्र 25 साल, नफीस पुत्र इदरीश उम्र 16 साल और 40 पुत्र बकरीदी उम्र 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है स्थानीय पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी महसी तत्काल मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार थाना खैरीघाट में घटित घटना में जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रकरण में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई।
जानकारी के अनुसार थाना खैरीघाट में घटित घटना में जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रकरण में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई।