पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर 21 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पुलिस स्मृति दिवस पर जनपद कानपुर नगर में आज आईजी कानपुर परिक्षेत्र, एसएसपी कानपुर नगर एवं अन्य अधि0/कर्म0 द्वारा पुलिस परिवार के शहीद कर्मियों को श्रदांजलि अर्पित कर, उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
वहीं पनकी सी ब्लाक में शहीद हेड कांस्टेबल स्व0 विजय कुमार राजपूत की फोटो पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गयी। एसपी आशुतोष मिश्रा ने शहीद की पत्नी लता राजपूत व बेटे सार्थक को सम्मानित किया। शहीद की पत्नी लता ने बताया कि हमारे पति कानपुर देहत के डेरापुर थाने में 2014 में ड्यूटी के समय शहीद हो गये थे। तब से आज तक पूरा सहयोग पुलिस प्रशासन कर रहा है और उन्होंने बताया कि हमारे पति हेड कांस्टेबल थे।
इस मौके कानपुर के एसपी आशुतोष मिश्रा, सीओ राकेश पाण्डेय, के वी सिंह इंस्पेक्टर डायल 100, एसओ पनकी शेषनारायण पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। साथ ही पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास, संजय सिंह (व्यापार मंडल महामंत्री), रमाकांत मिश्रा, चन्द्र मोहन मिश्रा, अमित त्रिवेदी (व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष) मौजूद रहे।