Breaking News

जलरंगों के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कानपुर 30 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). मंगलवार को नगर की वरिष्ठ चित्रकार डा0 नगीना गुप्ता के जलरंगों के चित्रों की एकल प्रदर्शनी गुरुकुल आई गैलरी आजाद नगर में आयोजित हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश की वरिष्ठ चित्रकार कला इतिहासकार व कला समालोचक व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डा0 प्रेमा मिश्रा ने किया।


डा0 नगीना गुप्ता ने बताया कि कला में खुद को खोजने व खुद को खोने में सक्षम बनाती है। उनका कहना है कि 40 वर्षों के अभ्यास के साथ कला अब एक जुनून बन गयी है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने डा0 नगीना के चित्रों को काफी पसंद किया व जलरंग में काम करने की प्रेरणा भी उन्हें मिली। इस अवसर पर युवा चित्रकार मोहित सिंह, गुरूजीत सिंह, वरिष्ठ चित्रकारों में डा0 हृदय गुप्ता, डा0 पूजा शुक्ला, पूजा माथुर, नेहा दुआ, डा0 राज कुमार सिंह, अतुल सिंह, विनोद गुप्ता, निशी वर्मा, डा0 अखिलेश श्रीवास्तव, डा0 नरेश मिश्रा, संजय डायस, विनय डायस, प्रिया डायस, अविरल गुप्ता एवं प्राची गुप्ता मौजूद रहे।



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.