Breaking News

सीएम के काफिले में मंत्री सतीश महाना की गाड़ी टकराई, हुए आग बबूला

कानपुर  22 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). प्रदेश के मंत्रियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की जान हमेशा सांसत में रहती है कि कब क्या हो जाये यह उन्हें भी नहीं पता होता है। ऐसा ही सोमवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के साथ देखने को मिला। जब मंत्री सतीश महाना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएसए से लेकर लाजपत भवन जा रहे थे तभी काफिले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी अचानक ही मंत्री जी की गाड़ी से लड़ गई।


गाड़ी की टक्कर लगते ही मंत्री सतीश महाना आग बबूला हो गए औऱ अपनी गाड़ी से उतर  कर टकराई गाड़ी के चालक पर बरस पडे और कड़े तेवर दिखाते हुए चालक के ऊपर अपना गुस्सा उतार दिया। हद तो तब हो गई जब चालक ने आकर अपने कृत्य की माफी मांगते हुए मंत्री जी के पैर छुवे, लेकिन मंत्री सतीश महाना ने उसे बुरी तरह से फटकार लगाते हुए दुतकार दिया। इस घटना को लेकर सुरक्षा कर्मियों में नाराजगी दिखाई पड़ी। वहीं चालक अनिल कुमार का कहना है कि फ्लीट में गाड़ी को निकालने के चक्कर में मंत्री जी की गाड़ी से हमारी गाड़ी की टक्कर हो गई ,जिसमे मंत्री जी की गाड़ी में खरोंच आ गई। जिसके चलते हमने उनसे माफी भी मांगी है।