Breaking News

कानपुर - रेलबाजार पुलिस ने पकड़े तीन शातिर लुटेरे

कानपुर  04 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक (पूर्वी ) राजकुमार तथा सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी छावनी अविनाश पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी रेलबजार मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीओडी पुल के नीचे से तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार ये गिरोह झकरकटी बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों से मोबाइल व बैग छीन कर भागने क़ा काम करते हैं। आज भी ये लोग ऐसी ही घटना के फिराक में थें और पकड़े गये। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लुटेरों के नाम क्रमश इस प्रकार हैं -

1-मो.आमिर (21) पुत्र मरहूम मेहबूब निवासी सफेद कालोनी बाबूपुरवा
2-मो.रईस (26) पुत्र मो साबिर निवासी सुजातगंज
3-इमरान उर्फ पुत्ती (20) पुत्र महताब आलम निवासी हसीनों वाली बिल्डिंग थाना बाबूपुरवा

इन तीनों के पास से 5 मोबाइल, एक लेडीज हैंड बैग, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ATM कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दस ICICI बैंक के डिमांड ड्राफ्ट बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य -

1- प्र.नि.मनोज कुमार सिंह रघुवंशी थाना रेलबजार
2 - उ.नि.राम सिंह चौकी प्रभारी शुजातगंज
3 - उ.नि.रफत मुर्तजा चौकी रेलबजार, कांस्टेबल मो.कफील, विपिन कुमार, अमरदीप थाना रेलबजार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह स्वाट टीम कानपुर।