कानपुर - डांस कानपुर डांस के ग्रांड फिनाले में बच्चो ने किया धमाल
कानपुर 04 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). शनिवार को लाजपत नगर में रजत श्री फांउडेशन के डांस कानपुर डांस सीजन टू का ग्रांड फिनाले का आगाज हुआ। रजत श्री फांउडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ति सिंह ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया। सेमी फिनाले से आये 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें प्रथम, दृितीय, तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को 25,000/- 15,000/- 10,000/- हजार रुपये का नगद पुरस्कार रूप में दिया गया।
ग्रांड फिनाले में हजारों की संख्या में आये हुये अतिथियों ने प्रतिभागियों का हुनर देखकर जोरदार तालियों से स्वागत किया। प्रतिभागियों ने अपने नृत्य से सभी को मोहित कर दिया। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता का जजमेंट करने व टैलेंट प्रोग्राम को सफल बनाने मुम्बई से सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन, एक्टर तुषार कपूर, बालीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान एवं प्रिया सिंह ने उचित निर्णय लेकर बच्चों को सम्मानित किया। वही एंकर अमित शर्मा और रीता वर्मा ने अपनी एंकरिग से सभी का दिल जीत लिया।
ग्रांड फिनाले में हजारों की संख्या में आये हुये अतिथियों ने प्रतिभागियों का हुनर देखकर जोरदार तालियों से स्वागत किया। प्रतिभागियों ने अपने नृत्य से सभी को मोहित कर दिया। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता का जजमेंट करने व टैलेंट प्रोग्राम को सफल बनाने मुम्बई से सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन, एक्टर तुषार कपूर, बालीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान एवं प्रिया सिंह ने उचित निर्णय लेकर बच्चों को सम्मानित किया। वही एंकर अमित शर्मा और रीता वर्मा ने अपनी एंकरिग से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविन्द सिंह (अध्यक्ष), दीप्ति सिंह (महामंत्री), प्रकाश शुक्ला (उपाध्यक्ष), भावना अदलखा (कोषाध्यक्ष), प्रीति सिंह (सह कोषाध्यक्ष), नेहा जायसवाल, विनोद सिंह, अतुल सिंह, मोहित शुक्ला एवं समिति के सदस्य ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, अनुष्का सेंगर, अनश्री शर्मा, पूनम वर्मा, वासु सेंगर, विपिन पटेल, वीरू बाचपेई, विशाल कनौजिया एवं रमेश पाण्डेय का विशेष सहयोग रहा।