Breaking News

ACM - 7 के आश्वासन के बाद विकास मोर्चा का अनशन समाप्त

कानपुर 02 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के पनकी भाटिया तिराहे पर पनकी मंदिर से लेकर भाटिया तिराहे तक सड़क निर्माण को लेकर विकास मोर्चा के महामंत्री उमेश भार्गव द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन के आज पांचवे दिन एसीएम 7 बी.के सिंह द्वारा त्योहार के बाद सड़क निर्माण चालू करने का आश्वासन दिया गया।

उसके बाद पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी द्वारा जूस पिलाकर उमेश भार्गव का अनशन समाप्त कराया गया। उमेश भार्गव की हालत चिंताजनक होने के कारण महावीर हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय, विनोद शुक्ला, पवन चौहान, बी के सिंह, रितिका भार्गव, श्याम राजपूत, अमित पवार, प्रशांत श्रीवास्तव, शिवा यादव, संजीव निगम, ऋतिक दीक्षित आदि अन्य लोग मौजूद रहे।



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.