कानाफूसी - जुआ पकड़ कर किया धमाल, नेकी कर दरिया में डाल
06 नवंबर 2018 (सूरज वर्मा). वैसे तो हमको किसी के फटे में टांग घुसाने की आदत नहीं है लेकिन आप इतना पूछ रहे हो तो बता देते हैं। एक दरोगा जी इन दिनों बेहद दुखी हैं, उन्होंने बीते दिनों दूसरे के इलाके में घुस कर लाखों का जुआ पकड़ा था। पर दरोगा जी को ईनाम देना तो दूर किसी ने ढंग से शाबाशी भी नहीं दी।
सूत्रों की माने तो जिस थाना क्षेत्र में दरोगा जी ने छापा मारा था वहां के सभी कर्मी दरोगा जी से नाराज़ हैं कि उन्होंने अकेले अकेले मोटा माल डकार लिया। वहीं बड़े अधिकारियों ने भी दरोगा जी की तारीफ करने में कंजूसी दिखाई।
इस रूखे व्यवहार से आहत दरोगा जी अब जिला छोड़ कर जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि दरोगा जी इन दिनों सबसे कहते फिर रहे हैं कि इस जिले के लोग बड़े चकड़ हैं, हम तो नेकी करके दरिया में डालते रहे और किसी के मुंह से तारीफ के दो बोल तक नहीं फूटे। दरोगा जी ने कसम खाई है कि जब तक जिले में रहेंगे तब तक कहीं छापा नहीं मारेंगे।
दरोगा जी का बयाना वो जाने हमसे क्या मतलब, क्योंकि हमको किसी के फटे में टांग घुसाने की आदत नहीं है लेकिन आप इतना पूछ रहे थे तो बता दिया। जय राम जी की....