इंडियन ऑयल में नया गेट लगाने को लेकर बवाल
कानपुर 29 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पीछे साइड पनकी बी ब्लॉक की तरफ नया गेट लगाने पर पब्लिक ने किया विरोध। पब्लिक के विरोध करने पर वहां के लेबरो ने पब्लिक के ऊपर ईट व पत्थर चला दिया। पब्लिक का कहना है कि अगर यह गेट लगेगा तो क्षेत्र में खेलने वाले बच्चो के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसका कौन जिम्मेदार होगा ठेकेदार या इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन। तभी वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए उचित कार्यवाही करने को कहा।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नया गेट बी ब्लॉक साइड में लगाया जा रहा है। सारे टैंकर इसी गेट के द्वारा अंदर जाएंगे। जब क्षेत्रीय लोगों ने ठेकेदार आमिर अहमद से बात की तो उन्होंने अपने कर्मचारियों द्वारा पब्लिक के ऊपर ईटें पत्थर चलाने लगे। ठेकेदार ने गाली गलौज करते हुए कहा कि गेट तो यहां लगेगा जिसको जो करते बने कर ले। जब टैंकर यहां से आवागमन होगा तो क्षेत्र के बच्चे बाहर खेलते हैं अगर कोई घटना हो गई तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। इसी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया व पुलिस को सूचना दी।