Breaking News

काकादेव में पकड़े गये मोबाइल लुटेरे, 17 मोबाइल बरामद

कानपुर 26 नवम्‍बर 2018. थाना काकादेव की चौकी सर्वोदय नगर के क्षेत्र में अनुराग हॉस्पिटल के पास बीती रात को क्राइम ब्रांच और काकादेव थाने की फोर्स ने दो लुटेरों को धर पकड़ा। इनके पास से 17 मोबाइल, एक तमंचा, एक बाइक बरामद हुई है। 


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पकड़े गये इन अपराधियों पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं और उक्‍त लुटेर पूर्व में भी कई वारदातें कर चुके हैं। पकड़े गये लुटेरों के नाम नीतेश कश्यप और अस्यम सोनकर उर्फ नाटी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अजय कुमार अवस्‍थी, उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह, हेड कांस्‍टेबल बंस बहादुर और कांस्‍टेबल सीमान्‍त सिंह सिकरवार तथा अखिलेश प्रताप सिंह शामिल थे।