परीक्षा केन्द्रों में बिना किसी पर्याप्त कारण के फेरबदल न किया जाए - डा. दिनेश शर्मा
बहराइच 12 नवम्बर 2018 (ब्यूरो). प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक
शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स तथा
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मुखिया डॉ दिनेश शर्मा ने लोक निर्माण
विभाग, बहराइच के निरीक्षण भवन में माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग के
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि परीक्षा
केंद्रों के निर्धारण में जो केन्द्र बोर्ड द्वारा आवंटित कर दिए गए हैं
उनमें अनायास बिना किसी पर्याप्त कारण के किसी भी स्तर पर फेरबदल न किया
जाए।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बैठक में मौजूद जनपद गोण्डा, बहराइच
एवं बलरामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षको को निर्देश दिया कि परीक्षा
केंद्रों का पुनः सत्यापन करा लिया जाय। उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी
माला श्रीवास्तव से अपेक्षा की कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं
कर्मचारियों के माध्यम से भी सत्यापन करा कर परीक्षा केन्द्रों की ज़मीनी
हकीकत का जायज़ा ले लें ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पाये।
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल
विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) अनुपमा जायसवाल,
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन,
परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता
विभाग उपेन्द्र तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पंचायती राज, लोक
निर्माण विभाग (एम.ओ.एस.) उ.प्र. भूपेन्द्र सिंह, विधायक महसी सुरेश्वर
सिंह, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर सहित
अन्य अधिकारी मौजूद रहे।